Haryana : कांग्रेस विधायक के पक्ष में मतदान नहीं करने पर गोली मारने की दो युवकों की वीडियो वायरल

share this article:

सोशल मीडिया पर नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान के पक्ष में धमकी भरा वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवक चुनाव में मामन खान के विरोध करने वाले विरोधियों को गोली मारने और बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त करने की बात कर रहे हैं।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में दो युवक अपने आप को कांग्रेस विधायक मामन खान का समर्थक होने का दावा कर रहे हैं। जिनमें से एक युवक वीडियो में दावा करते हुए बोल रहा है कि विधायक मामन अपनों के लिए मजबूती से आवाज उठाने वाला नेता है। इसलिए उन्हें सिर्फ मामन खान ही चाहिए।

अगर किसी ने मामन खान को हराने की बात की तो उसे गोली से उड़ा देंगे, बख्शेंगे नहीं। वीडियो में बोलने वाले युवक अपने आप को नूंह जिले के पिनंगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत के झिमरावट गांव का बता रहे हैं। वीडियो में आगे कहा कि उन्हे विकास नहीं मामन चाहिए, सिर्फ मामन की जीत चाहिए। इसलिए उसे हराने की बात बर्दाश्त नहीं होगी। दोनों युवक वीडियो में अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं।

आरोपी यहीं नहीं रुके, एक युवक ने कहा कि मामन खान के हराने वालों को नहीं बख्शेंगे। स्वयं बुलडोजर से उनके मकानों को ध्वस्त करने के लिए खड़े होंगे। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद नूंह पुलिस द्वारा संज्ञान ले लिया गया है। साइबर थाना पुलिस ने इन दोनों अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

नूंह साइबर थाना पुलिस ने इस पर गंभीरता का दिखाते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 153 ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर आमजन व मतदाताओं को धमका कर व्यक्ति विशेष को वोट देने का दबाव डालने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके संबंध में साइबर थाना नूंह पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं कांग्रेस विधायक मामन खान का कहना है, कि मैं इन्हें नहीं जानता हूं। मेरा इनसे कोई लेना-देना नहीं है, प्रशासन अपनी कार्रवाई करें।