हरियाणा के महशूर गायक कन्हैया मित्तल जो भाजपा समर्थक रहे हैं वह अब कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है टिकटों की घोषणा हो रही है। ऐसे में गायक कन्हैया मित्तल भाजपा के लिए मुसीबत बन सकते हैं। दरअसल प्रदेश में कन्हैया मित्तल के भारी संख्या में प्रशंसक हैं। बता दें कि कन्हैया मित्तल पंचकुला से चुनाव लडऩा चाहते हैं पर भाजपा ने उनकी इस इच्छा को अनदेखा कर दिया ऐसा कहना है कन्हैया मित्तल का
https://gskvoice.com/archives/10732
हरियाणा में भाजपा की पहली सूची जारी होने के साथ ही जहां नेता व पदाधिकारियों का पार्टी छोडऩे का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं कांग्रेस भी अपनी अगली सूची जारी करने से पहले बहुत ही सोच समझकर कर कदम रख रही है। कांग्रेस चाहती है कि उसकी सूची के बाद उसके सामने भी भाजपा जैसी स्थित ना बने ऐसे में महशूर धार्मिक गायक कन्हैया मित्तल की कांग्रेस में जाने की घोषणा भाजपा के लिए परेशानी पैदान करने वाली खबर है।
बता दें कि यूपी के आयोध्या में श्री राम मंदिर के शुभारंभ पर जो राम को लाये हैं हम उनको लायेंगे भजन गाकर कन्हैया जहां भाजपा के सभी नेताओं की पंसद बन थे वहीं भगवान श्रीराम के भक्तों में भी काफी लोकप्रिय हुए थे। हालांकि वह श्री श्याम बाबा के भजन ही ज्यादातर गाते हैं तथा उन्हीें से वह देश भर में जाने जाते हैं। मीडिया में चल रही जानकारी के अनुसार वह भाजपा को पंचकुला से जनता का प्रतिनिधित्व करने का ईशार कर चुके थे पर भाजपा ने उनकी इच्छा की कद्र नहीं की। इसलिए वह कांग्रेस में जाने का मन बना चुके हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि वह कब, कहां और किसने नेतृत्व में वह कांग्रेस में शामिल होंगे।