Success Story: हरियाणा की बेटी निहारिका जज बनीं, पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा,
हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में अपना और हरियाणा का नाम ऊंचा कर रही है।
आज हम आपको भिवानी के बेटी निहारिका के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने अथक मेहनत से पहली बार में ही दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बन गए है ।निहारिका के जज बनने से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
पहले ही प्रयास में बनी जज
आप जान कर खुशी होगी कि निहारिका दीवान ने स्थानीय हांसी गेट स्थित केएम स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाईकी अच्छेअंको से की। इसके बाद दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में दाखिला लिया और से स्नातक पास की तथा दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री अव्वल अंक से हासिल की। अपने पहले प्रयास में ही निहारिका ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा पास कर जज बन गई।
बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही
निहारिका के पिता मनोज दीवान ने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है तथा उन्होंन भी बटी को पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया। जिसके चलते सफलता हासिल
इस मौके पर जज निहारिका ने कहा कि उनकी सफलता उनके माता-पिता, गुरुजनों आशीर्वाद की देंन हैं । जिनके उत्साहवर्धन व विश्वास के कारन वे आज इस मुकाम को हासिल करने में सफल हो पाई है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा न्याय के मूल्यों को बनाए रखेंगी तथा अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटी की रूचि अनुसार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वे अपनी सफलता की उड़ान भर सकें।