हरियाणा के जींद में एक मां ने प्रेमी जेठ के साथ मिलकर अपने डेढ़ साल के बच्चे को नहर में फेंककर मार डाला।बच्चे का कसूर बस इतना था कि वह मां और ताऊ के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच रोड़ा बन रहा था।हैरान करने वाली बात यह है कि महिला जेठ के प्यार में इतनी अंधी हो चुकी थी कि वह अपने ही बच्चे से नफरत
करने लगी थी। जेठ से भी उसने खुद कहा था कि अगर तुम्ें पसंद नहीं है तो बेशक बच्े को मार दो। दोनों ने फिर प्लानबनाया और जेठ ने गली में खेल रहे बच्चे का किडनैप कर उसे पास की नहर में फेंक दिया।
मृत बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने CCTV खंगाले तो पता लगा कि बच्चे क ताऊ उसे बाइक पर बैठाकर कहीं ले जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में खुद आरोपी ने बताया कि उसने बच्चे को नहर में फेंका है। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को भी बरामद किया।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला के जेठ को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पिता बोला- बेटे का अपहरण हुआ है
गांव छातर निवासी एक व्यक्ति ने 13 मार्च को उचाना थाना पुलिस में शिकायत दी थी कि उसका डेढ़ वर्षीय बेटा यश गली में खेल रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है। उसने दूर से बाइक सवार को देख पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। उचाना थाना पुलिस ने बच्चे के अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने गांव में लगे CCTV कैमरे खंगाले तो देखा कि बच्चेको उसका ताऊ सोनू बाइक पर लेकर जा रहा है।
पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को उसने बताया कि उसने नरवाना के निकट सिरसा ब्रंच नहर में यश को फेंक
दिया है। इ्स पर पुलिस ने फौरन गोताखोरों को बुलाकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। बच्चे का शव सिरसा ब्रंच नहर से करीब एक किलोमीटर दूर बडनपुर नहर में मिला।