बुधवार को एचएसवीपी प्रशासक रेनू सोगन के निर्देश पर सेक्टर 14 एसडीओ सर्वे टीम ने स्थानीय सैक्टर 14 मार्केट में दुकानों के आगे छोड़ी गई खाली जगह ( फुटपाथ) तथा पार्किंग एरिया में जगह-जगह किए गए अतिक्रमण न हटाने पर करीब एक दर्जन दुकानदारों को 25 हजार का चालान दिए। वहीं कड़ी चेतावनी देकर कहा कि अगर अपनी दुकान के आगे से फुटपाथ से अतिक्रमण नहीं हटाया तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं कुछ दुकानदारों के सामने से इंफोर्समेंट टीम ने अतिक्रमण भी हटाया तथा शमशेर महला जेई, ने चेतावनी दी आगे से यहा पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा अतिक्रमण फुटपाथ,पार्किंग एरिया व अन्य सरकारी जगह पर मिला तो उन सब दुकानदारों को 50 हजार का चालान भेज दिया जाएगा ओर कंप्यूटर PPM पर चढ़ा दिया जाएगा। वहीं सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
वहीं शहरी संपदा अधिकारी वन विकास ढाडा के आदेश अनुसार 10 दिन पहले मार्केट में इंफोर्समेंट टीम ने मार्केट के बरामदे फुटपाथ पार्किंग एरिया को खाली करने के आदेश दिए थे। जिसके लिए पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। इस मौके पर संजीव यादव, सतपाल, वीरेंद्र, बलविंदर सहित सर्वे टीम मौजूद रहीं।
बता दें कि गुरुग्राम सेक्टर 14 मार्केट में अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायत लगातार प्रशासक व उपायुक्त दरबार में भी पहुंच रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां पर एक बीजेपी का पार्षद जमकर अवैध वसूली कर रहा है। जिसके साथ कई दफा दुकानदारों का झगड़ा भी हो चुका है। उसी की शय से यहां पर हर तरफ अतिक्रमण व अवैध कब्जों का बोलबाला है। जबकि समय-समय पर विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया भी जाता है, फिर भी पार्षद की दबंगी के आगे कुछ समय बाद फिर से अतिक्रमणकारी फुटपाथ पर अपना डेरा जमा लेते हैं, जिससे ग्राहकों को भी खरीदारी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुग्राम के सैक्टर-14 मार्किट से HSVP विभाग ने अतिक्रमण हटवाया।
- gskvoice
- August 15, 2024
- 12:21 pm
share this article:
कानपुर में सीएम योगी ने दोहराया- बंटेंगे तो कटेंगे; भाषण में मेट्रो, मथुरा और काशी का भी किया जिक्र
November 9, 2024
No Comments
Haryana : सीएम सैनी ने रक्षाबंधन से पूर्व इन महिलाओं को दिया ये खास तोहफा
August 15, 2024
No Comments
Haryana : कांग्रेस विधायक के पक्ष में मतदान नहीं करने पर गोली मारने की दो युवकों की वीडियो वायरल
August 23, 2024
No Comments
Ind Vs Aus Final:pm मोदी बोले- हम हमेशा आपके साथ; भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर भावुक हुए लोग, पढ़ें
November 20, 2023
No Comments
राष्ट्रीय सम्मेलन: महिलाओं के सामूहिक प्रयास से भोजन, पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर चर्चा
August 26, 2024
No Comments