Haryana news Updates : पूर्व डिप्टी सीएम के साथ बहस करने वाले युवक को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती ,जानिए क्या है माजरा

share this article:

कैथल जिले की विधानसभा गुहला में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को खरी-खोटी सुनाने वाले कबड्डी प्लेयर युवक को लाठियों से पीटा गया है। साथ ही उस पर गंडासे से वार भी किए गए हैं। उसका आरोप है कि उस पर यह हमला दुष्यंत चौटाला के समर्थकों ने किया है।

यह वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है। उसके साथ 2 अन्य युवक भी घायल हैं। फिलहाल, उन्हें को गुहला के सरकारी अस्पताल में फर्स्ट एड देकर कैथल रेफर किया गया है। पुलिस उसका बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंच रही है। गुहला के हरिगढ़ किंगन गांव में युवक ने दुष्यंत चौटाला की क्लास लगाई थी। उसने चौटाला से बहस करते हुए कई सवाल भी पूछे थे।

चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने हमले की घटना के बारे में बताया है कि अभी उनके पास हॉस्पिटल से सूचना आई है। वह टीम के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। पीड़ित के बयान लेने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि युवकों पर हमला उनके गांव हरिगढ़ किंगन के युवकों ने ही किया है। इस वारदात में 3 युवक घायल हुए हैं। उनमें मुख्य पीड़ित गुरमुख नाम का युवक है, जिसकी दुष्यंत चौटाला से बहस हुई थी। वहीं, 2 अन्य युवक रविंद्र और हरप्रीत घायल हैं। वारदात के समय ये दोनों भी गुरमुख के साथ थे।

वहीं, इस मारपीट की घटना से संबंधित एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है। इसमें कोई व्यक्ति बता रहा है कि पीड़ित गांव हरिगढ़ किंगन में अपने दोस्तों के साथ बाइक पर किसी के घर के सामने पहुंचा। उसने और उसके दोस्तों ने शराब पी हुई थी।

पीड़ित गुरमुख ने घर के सामने लोगों को गालियां देने शुरू कर दिया। साथ ही वह घर की महिलाओं के बारे में भी गंदा बोल रहा था। इसके बाद घर के लोग बाहर निकले और गुरमुख की उसके दोस्तों सहित पिटाई की। हालांकि, सत्य खबर इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।

बुधवार को दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी JJP के कैंडिडेट कृष्ण कुमार बाजीगर के लिए वोट मांगने हरिगढ़ किंगन गांव पहुंचे थे। यहां एक युवक ने दुष्यंत चौटाला की क्लास लगाई। उसने दुष्यंत को खेलों को लेकर हो रही परेशानी के बारे में आपबीती भी सुनाई।

युवक का नाम गुरमुख बताया जा रहा है। वह दुष्यंत के सरकार में रहते हुए उनके किए को लेकर सवाल कर रहा था। इस दौरान दुष्यंत अपने वर्करों के साथ मौजूद थे। वह युवक की बातें सुन रहे थे। इसके बाद जवाब भी देते हैं, और कुछ हो-हल्ला हो उठता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।