सीएम ने पटौदी विधानसभा को दी बड़ी सौगात, 184 करोड़ की 87 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

share this article:

सीएम ने पटौदी विधानसभा को दी बड़ी सौगात, 184 करोड़ की 87 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को गुरुग्राम में पटौदी विधानसभा क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 184 करोड़ रुपये की 87 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने पटौदी जनसभा में घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए हलके के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की। साथ ही, गांव ताजपुरनगर, गुरुग्राम में जमीन उपलब्ध होने पर वेटनरी पॉलिक्लिनिक एवं पशु ट्रॉमा सेंटर खोलने की भी घोषणा की। इस पर लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा उन्होंने, गांव माजरी में 3.50 करोड़ रुपये की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोलने, पटौदी-फरूखनगर जोन को लो पोटेंशियल जोन से मीडियम पोटेंशियल जोन घोषित करने तथा लोक निर्माण विभाग की सड़कों के सुधारीकरण के लिए 2.5 करोड़ रुपये की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में बिजली की समस्या का निराकरण करते हुए गांव सिवाड़ी, गांव जसात व दौलताबाद में 20.50 करोड़ रुपये की लागत से 33-33 केवी के पावर हाउस बनाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, मानेसर में नगर निगम के नये भवन के निर्माण की भी घोषणा की। इस पर लगभग 76 करोड़ रुपये की लागत आएगी। होडल-नूहं, पटौदी-पटौदा रोड को एनएच का दर्जा दिलवाने के लिए एनएचआई, भारत सरकार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने रैली के संयोजक एवं स्थानीय विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा रखे गए मांग पत्र में शामिल सभी मांगों की फिजिब्लिटी चैक करवाने उपरांत उन्हें पूरा करवाने की घोषणा भी की।

श्री नायब सिंह सैनी ने जनसभा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार लागों की समस्याओं का तत्परता से समाधान करने का काम कर रही है। लोगों के हित में हमारी सरकार नए नए फैसले लेकर उनके जीवन को सरल करने का काम कर रही है। पिछले 10 वर्षों में हमारी डबल इंजन की सरकार ने जहां केंद्र में भारत की तस्वीर बदलने का काम किया है, वहीं हरियाणा की तस्वीर भी बदलने का काम किया गया है।

कांग्रेस के समय में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतिजावाद की होती थी राजनीति

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आज हमसे हिसाब मांगते हैं, उन्होंने तो स्वामीनाथ रिपोर्ट को डस्टबिन में डालने का काम किया था। उन्होंने विपक्ष को कहा कि वे अपने 10 सालों में किए गए कामों का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के बही खाते खराब हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी, जिनके समय के अंदर लोग अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर घूमते रहते थे, जिन्होंने किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव खरीदकर बिल्डरों को देने का काम किया, वो आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल का हिसाब तो वे युवा दे रहे हैं, जिन्हें बिना खर्ची व पर्ची के सरकारी नौकरी मिली है। वह गरीब व्यक्ति दे रहा है, जिसका इलाज आज मुफ्त हो रहा है। वह किसान दे रहा है, जिसके खाते में फसल बीमा और मुआवजे की राशि सीधे जा रही है। वे बुजुर्ग दे रहे हैं, जिन्हें अब पेंशन बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि घर बैठे उनकी पेंशन बन जाती है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 6 मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी आज संख्या 15 हो गई है। इसी प्रकार, उस समय एमबीबीएस सीटें 700 थी, आज 2185 हो गई है। उस समय कॉलेज 105 थे, जो आज 56 हो गए हैं। कन्या महाविद्यालय 31 थे जबकि आज इनकी संख्या बढ़कर 63 हो गई है।

पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 सालों में करोड़ों रुपये के हुए विकास कार्य। वहीं मंत्री संजय सिंह, पटौदी के विधायक जरावता ने भी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए जन समूह को संबोधित किया।