Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष की मां पटना एयरपोर्ट पर बेहोश हुईं

share this article:

अतुल सुभाष की मां पटना एयरपोर्ट पर बेहोश हो गईं। जब वह एयरपोर्ट पर मीडिया वालो से बात कर रही थी। अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा है। निकिता के परिवार ने इस मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए अतुल सुभाष की मां अचानक बेहोश हो गईं। जब वह बेहोंश  हुई अचानक  अफरातफरी मच गई। अतुल के पिता ने  उनपर पानी  छिड़का।
 जब अतुल की मां पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने रोते हुए कहा कि ‘उसने मेरे बेटे को बहुत परेशान  किया। मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया।’ इतना कहते ही वह बेहोश हो गईं।
अतुल सुभाष ने मंगलवार को अपने बेंगलुरु स्थित घर पर  पर आत्महत्या कर ली थी। अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। अतुल की मौत की खबर सुनने के बाद से ही उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसके पहले अतुल सुभाष के पिता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि ‘वह 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर केस के सिलसिले में आ चुका था। एक धारा खत्म होती थी, तो उसकी पत्नी दूसरी लगा देती थी। वह काफी तनाव में था, लेकिन हमें कभी महसूस नहीं होने दिया।’
अतुल के पिता ने कहा कि उनके बेटे को काफी प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने कहा कि अतुल ने वीडियो में जो भी आरोप लगाए हैं, वह सौ फीसदी सही  हैं। इस दौरान अतुल की मां  बार बार बेहोश  हो गई थीं।

24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखाhttps://gskvoice.com/

अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें उसने पत्नी और उसके परिवार पर कई आरोप लगाए थ। उसने लिखा था कि उसकी पत्नी ने 3 करोड़ रुपये की मांगे थे ।
अतुल ने फैमिली कोर्ट की जज पर भी  आरोप लगाया था  की जज ने उनसे रिस्वत मांगी है । अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, ‘फैमिली कोर्ट की जज ने मुझसे केस को सेटल करने के लिए 5 लाख रुपये की डिमांड की थी। जब मैंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं है, तो उसने बोला था कि इतना तो कमाते ही होगे।’अतुल सुभाष ने यह भी लिखा था कि एक बार फैमिली कोर्ट की जज के सामने उसने कह दिया था कि ऐसेगलत और जुठे आरोपों  के चलते कई पुरुष आत्महत्या कर लेते हैं। अतुल के मुताबिक, उसकी पत्नी ने कहा, ‘तुम्हें भी कर लेना चाहिए।’
एक घटना का जिक्र कर उसने लिखा है, ‘कोर्ट के बाहर मेरी पत्नी की मां मुझसे मिली। उनसे कहा कि तुमने आत्महत्या नहीं की। इस पर मैंने जवाब दिया कि अगर मैं मर गया, तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी। इस पर मेरी सास ने कहा कि तेरे मरने के बाद तेरा बाप पैसे देगा।’

निकिता के परिवार ने बात नही की

अतुल सुभाष के आरोपों पर जवाब लेने के लिए जब मिडिया  टीम उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के घर पहुंची, तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। निकिता के परिवार ने उल्टा मीडियाकर्मियों को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी द दी।आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने अपना सुसाइड नोट ईमेल पर अपने दोस्तों को भेजा था। उसने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें अतुल ने अपनी आपबीती बयां की थी। ये वीडियो अतुल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।अतुल के घर जब पुलिस पहुंची, तो उन्हें वह फंदे से लटकते हुए मिले। अतुल के घर में पुलिस को एक तख्ती भी बरामद हुई, जिस पर लिखा था- न्याय अभी बाकी है। अतुल ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो को सबूत के तौर पर इस्तेमाल करने की भी मांग की है।