देश की चौथी सबसे अमीर महिला को नहीं दिया बीजेपी ने टिकट, सावित्री जिंदल ने कर दिया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

share this article:

हरियाणा बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, आज यानी गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. वहीं, हिसार में देश की सबसे अमीर महिला व पूर्व मंत्री सावित्रि जिंदल को टिकट नहीं मिला है. जिसके बाद सावित्री जिंदल ने बगावत करते हुए हिसार सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

https://gskvoice.com/archives/10805

सावित्री जिंदल ने गुरूवार को कहा- मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। मैं दिल्ली से वापस आपको चुनाव न लड़ने के बारे में बोलने के लिए आई थी। मगर, आप लोगों का प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। खास बात यह है कि सावित्री जिंदल मशहूर उद्योगपति व कुरूक्षेत्र से BJP के सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। हिसार सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा।

बता दें, बीजेपी ने अभी तक 8 महिलाओं को मैदान में उतारा है. वहीं,तीन मंत्रियों समेत एक पूर्व मंत्री का टिकट काटा गया है. कुलदीप बिश्नोई के खेमे को भी तीन टिकट मिली है. 10 मंत्रियों समेत 25 विधायकों को फिर से बीजेपी ने मौका दिया है. 6 सीटों पर राजनीतिक परिवारों को टिकट दी गई है. हरियाणा प्रदेश में चार सीटों के प्रत्याशियों के बदला गया है.

Google ने एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किए चार नए फीचर्स